जालोर 5 अप्रेल। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में 7 अप्रेल, बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित की जायेगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि बैठक में पेजयल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति एवं सड़क मिर्नाण, पंचायतीराज संस्थाओं को हस्तांतरित विभागों की गतिविधियों सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा तथा वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया जायेगा।