जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 9 फरवरी को


जालोर 1 फरवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 9 फरवरी, मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जायेगी।            मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि बैठक में नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का स्वागत, जिले में पेयजल, विद्युत आपूर्ति व सड़क निर्माण व्यवस्था पर चर्चा, पंचायतीराज संस्थाओं को हस्तांतरित विभाग शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं कृषि विभाग की गतिविधियों व प्रवृतियों पर चर्चा, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 का अनुमोदन, जिला परिषद (पंचायत प्रकोष्ठ व ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) द्वारा संचालित एवं क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।

error: Content is protected !!