जालोर 2 जून। राज्य सरकार द्वारा प्रचारित मेरा आँगन, मेरा गांव………रहे स्वस्थ इसकी छाँव थीम पर आधारित ‘‘मेरा गाँव-मेरी जिम्मेदारी’’ पेम्पलेट का विमोचन बुधवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने किया।
इस अभियान के तहत सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि शहर के साथ-साथ गाँव में भी कोरोना विकराल रूप ले रहा है। बच्चे, युवा एवं गर्भवती महिलाओं में संक्रमण की तीव्रता बढ़ रही है वही मरीजों में हाई फ्लो ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की आवश्यकता बढ़ रही है इसलिए विषम चुनौतियों में जनप्रतिनिधि का दायित्व एवं समय की पुकार है कि वे अपने-अपने गाँव और क्षेत्र की पूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में लक्ष्मण रेखा खींचकर सुरक्षा चक्र बनाएँ।
पेम्पलेट के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ”अब यही लेना होगा संकल्प, नहीं है कोई विकल्प“ की भावना के तहत घर-घर सर्वे करवाने, आयोजन व मेल मिलाप बंद रखने, हल्की खांसी, बुखार, जुकाम पर चिकित्सीय परामर्श से आइसोलेशन में रखने सहित स्वयं, परिवार और समाज को जागरूक रहने के संदेश की अपील पेम्पलेट के माध्यम से की गई है।
पेम्पलेट के माध्यम से सभी जाति, धर्म, विचारधारा से ऊपर उठकर मानव मात्र के प्रति कल्याण की भावना से साथ मिलकर कोरोना महामारी के विरूरद्ध लड़ाई की अपील की गई है।
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धीरज दवे ने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निर्देशानुसार उक्त पेम्पलेट के माध्यम से जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में जागरूकता लाने के लिए मेरा गाँव-मेरी जिम्मेदारी अभियान का आगाज किया गया है।
पेम्पलेट विमोचन पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.एल.गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु उपस्थित थे।