जालोर 9 मार्च। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील “कोरोना से जीती जंग कही हार न जाए इसलिए जरूरी सावधानी अपनाएं” संदेश लिखे पम्पलेट का विमोचन किया। जिला कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि हमें वैक्सीनेशन करवाते हुए हमारे आस पास के लोगों एवं परिजनों को प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि मास्क,सफाई व सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें एवं सरकारी गाइडलाइन का पालन करे। पेम्पलेट का विमोचन करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल ने कहा कि हमें कोरोना से बचाव के लिए हर जरूरी सावधानी अपनानी चाहिए। सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धीरज कुमार दवे ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना जागरूकता से सम्बन्धित अपील वाले पेम्पलेट का वितरण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी राजकीय व निजी शैक्षणिक संस्थानों में किया जाएगा।