जिला कलक्टर ने आंवलोज में प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया

जालोर 11 अक्टूबर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सोमवार को आंवलोज ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर ने शिविर में लगे हुए विभिन्न विभागों पर टेबल पर उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों का अवलोकन किया एवं वहां पर उपस्थित लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह सांदू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
कलक्टर वृष्णि ने ओटवाला में फसल कटाई प्रयोग का अवलोकन करते हुए संबंधित कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया साथ ही उन्होंने सायला में अनार व बेर की खेती का अवलोकन भी किया। इस दौरान तहसीलदार कौशल्या जांगिड व कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!