जालोर 29 सितम्बर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को आहोर उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपखण्ड अधिकारी मसिंगाराम जांगिड़ से उपखण्ड कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का जायजा लेते हुए राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की बात की एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर आमजन को अधिक से अधिक राहत दिलाने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर वृष्णि ने उपखण्ड कार्यालय के निरीक्षण के पूर्व आहोर तहसील के अगवरी में चल रहे चारागाह विकास के काम,वलदरा के तालाब सम्बन्धित काम और चांदराई गाँव में नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मसिंगराम जांगिड़, अशोक कुमार माली,रूस्तम खान,अशोक प्रजापत,सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।