कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारम्भ
फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पूरे उत्साह से कराया वैक्सीनेशन
बाड़मेर, 4 फरवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा के नेतृत्व में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारम्भ गुरूवार को हुआ। फ्रंटलाईन वर्कर्स के टीकाकरण की शुरूआत जिला कलक्टर मीणा ने टीका लगवाकर की। जिला कलक्टर मीणा गुरूवार प्रातः जिला चिकित्सालय पहुंचे एंव उत्साहपूर्वक टीका लगवाया। उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने भी टीकाकरण करवाया। टीका लगवाने के बाद जिला कलक्टर ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है, समस्त फ्रंटलाईन वर्कर्स उत्साहपूर्णक टीका लगवाएं ताकि आमजन के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बन सके। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों, पंचायती राज, पुलिस विभाग सहित सभी फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका लगवाकर उदाहरण पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले का प्रदर्शन सुधारने के लिये छूट गये स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस चरण में टीका लगवाया जायेगा।जिला कलक्टर ने टीकाकरण के पश्चात आमजन से भी अनुरोध किया है कि जब किसी नागरिक का टीकाकरण में नम्बर आयेगा, उसी के अनुरूप उत्साहपूर्वक टीकाकरण करवाएं। कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह अत्यावश्यक है।अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण के प्रथम दिन राजस्व कार्मिको ने उत्साह से भाग लिया तथा 646 में से 645 कार्मिको को कोरोना का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्वच्छता कार्मिको एवं नगर निकायों के कर्मचारियों के टिका लगाया जाएगा। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. बी.एल.विश्नोई, पीएमओ डॉ. बी.एल.मंसूरिया एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 
								

 
                                             
                                             
                                            