शिविर में आमजन के कार्यों का हुआ निस्तारण

जालोर 15 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत चितलवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आकोली व खिरोडी केम्प स्थल-आकोली में आयोजित शिविर में  22 विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा जनहित के विभिन्न कार्यों का निस्तारण किया गया।
शिविर में 8 बंटवाडा, 137 शुद्धिकरण व सम्मानजनक, 1 रेकर्ड दुरूस्तीकरण, 243 म्यूटेशन, 6 पेंशन प्रकरण, 9 पीएम आवास, 35 आवासीय पट्टे, 49 स्वच्छ भारत अभियान, 4 नये विद्युत कनेक्शन, 36 सोसायटी के नए सदस्य, 25 नये जॉब कार्ड, 49 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 17 वरिष्ठ नागरिकों के लिए नये पास,सहित विभिन्न विभागों द्वारा शिविर स्थल पर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी ओमप्रकाश, विकास अधिकारी जगदीश कुमार, तहसीलदार देशलाराम परिहार, नायब तहसीलदार पन्नाराम ग्राम पंचायत आकोली सरपंच अमकु देवी, ग्राम पंचायत खिरोडी सरपंच खंगाराराम, सत्येन्द्र विश्नोई, हिन्दूसिंह दूठवा, ईश्वर सोलंकी सहित विभिन्न 22 विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!