शिक्षा के क्षेत्र में किये जाने वाले विकास कार्य हमारे अच्छे भविष्य की नींव- पटेल

जालोर 9 जुलाई। जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किये जाने विकास कार्य देश के भविष्य निर्माण में महत्ती भूमिका अदा करते है। हमें हमेशा ही नौनिहालों की सुविधा का ध्यान रखते हुए विकास कार्य करते रहना चाहिए जिससे हमारा देश का भविष्य मजबूत हो। 
सांसद देवजी पटेल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। सांसद ने बैठक में मौजूद जिला प्रमुख राजेश कुमार, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के साथ जिले में चल रही केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किये जाने की बात कही। सांसद देवजी पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में जिओ टेगिंग के बाद प्रथम किश्त जारी करने, आवासीय योजना के लिए भूमि का चयन मूलभूत सुविधा युक्त क्षेत्र के मानकों के आधार पर करने, विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन विद्युत लाइनों को शीघ्र हटाने सहित कृषि क्षेत्र के विकास के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है इसलिए हमारे क्षेत्र में कृषि के लिए नवाचार के साथ अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित कार्यों एवं उनकी प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने दुर्घटना से बचाव के लिए सड़कों के किनारे बबूल की झाड़ियों को हटाने के लिए विशेष कार्ययोजना के साथ काम किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय के साथ योजनाओं की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करें। 
 जिला प्रमुख राजेश राणा ने नरेगा कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए विभिन्न योजनाओं से लंबित कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिये वहीं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने नदी-नालों के बहाव क्षेत्र से बबूल हटाने, जिले में सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं जिले में कोरोना के लिए चल रहे डोर-टू-डोर सर्वे की जानकारी प्राप्त करते हुए कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को मिले जिससे सरकार की मंशा पूरी हो आमजन को राहत मिले।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि योजनाओं से पात्र लोगों को निर्धारित समय में लाभान्वित किया जावें इसके लिए अधिकारी प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। 
 इस अवसर पर दिशा समिति के मनोनीत सदस्य महेन्द्र सिंह झाब, उप वन संरक्षक संग्राम सिंह कटियार, उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर,पुलिस उप अधीक्षक धर्माराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 
error: Content is protected !!