जालोर 9 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार पटवार मण्डल केशवना में दो दिवसीय शिविर लगाकर पायलॉट प्रोजेक्ट के तहत डीआइएलआरएमपी में नवीन तैयार की गई कम्प्यूटराईड जमाबंदी का पठन-पाठन कर उसमें पाई गई त्रुटियों का सुधार किया गया। दो दिवसीय शिविर में 279 सम्मानजनक नामों, विरासत के 23 नामान्तरकरणों, बेचान के 5 नामान्तरकरणों एवं आर.एल.आर. एक्ट 1956 की धारा 136 के 6 प्रकरणों व धारा 166 के 13 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया। मंगलवार को शिविर में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, तहसीलदार मादाराम मीणा, केशवना सरपंच श्रीमती राजू कंवर, भू.अ.निरीक्षक तेजाराम बालोत, पटवारी मानाराम चौधरी, पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह जोधा एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। आगामी चरणों में प्रत्येक तहसील के एक-एक पटवार मण्डल में भी शिविर आयोजित कर जमाबंदी का पठन-पाठन कर त्रुटियों का सुधार किया जायेगा।