गाइडलाइन की पालना से ही संक्रमण दर कम होगी :-एसपी
जालोर 30 अप्रेल। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि व पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने गुरूवार देर शाम जिले भर के उपखंड अधिकारी, वृत्ताधिकारी,विकास अधिकारी व बीसीएमओ की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने वीसी में समस्त अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के इस विपरीत समय में सिर्फ आदेश निकालना ही काफी नहीं हैं, जमीनी स्तर पे काम करना भी जरूरी हैं। उन्होंने ब्लॉक लेवल पे बनी हुई कमेटियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन कमेटियों द्वारा किये जा रहे काम को नियमित मॉनिटर करें तथा डोर टू डोर सर्वे भी करावे। जिला कलक्टर ने बसों में अनुमत यात्री भार से ज्यादा बिठाने पर सख्त कार्यवाही का निर्देश दिए और कहा कि माइक्रोप्लानिंग के साथ किये गये हुए प्रयासों से कोरोना की इस मुश्किल परिस्थितियों से पार पाया जा सकता है। उन्होंने शादी विवाह में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर आवश्यक कार्यवाही करने, एफआईआर करवाने और सख्ती बरतने की बात कही। जिला कलक्टर ने बागोडा उपखंड अधिकारी मृदुला शेखावत द्वारा शादी विवाह में कोरोना रोकथाम के लिए बनाई गई कार्ययोजना की तारीफ भी की। उन्होंने अधिकतम वैक्सीनेशन एवं सैम्पलिंग बढाने के लिए निर्देशित किया और कहा कि लोगों का दोनो डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। वीसी में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि गाइडलाइन की जितनी कडाई से पालना होगी, पॉजिटीविटी रेट उतनी ही कम होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी क्षेत्र में होने वाले समारोह की पूरी जानकारी रखें और आकस्मिक निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करे। उन्होंने अंतर्रराज्यीय और अंर्तजिला चैक पोस्ट पर सख्ती बरतने के निर्देश दिये उसीके साथ उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जो लोग अधिक मूल्यों पर सामान बेच रहे हैं अथवा कालाबाजारी कर रहे हैं ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, सीएमएचओ गजेन्द्रसिंह देवल सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।