चितलवाना : ग्राम पंचायत ङीएस ढाणी मे हेमागुङा ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा आई सी डी पी परियोजना में नवनिर्मित 100 एमटी गोदाम एवं कार्यालय भवन का लोकार्पण शुक्रवार को वन एव पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने रिबन काटकर किया। वन मंत्री विश्नोई ने सहकारी गोदाम के लोकार्पण करते हुए कहा कि हर किसान को सहकारी से जुङकर सरकार की योजना व किसानो के अनुदान का लाभ लेना चाहिए उन्होंने किसानो को समय पर फसलो का बीमा करवाने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं अनुसार अनुदान की राशि लेने के बारे में बताया। उन्होंने गांव के विकास का आधार सहकारिता को बताते हुए सहकारिता से जुड़ने की बात कही।समिति अध्यक्ष रूगनाथ साऊ ने समिति की प्रगति के बारे में बताया।केन्द्रीय सहकारी बैक शाखा चितलवाना के शाखा प्रबंधक राणसिह और समिति व्यवस्थापक कनिदास वैष्णव ने बताया कि गोदाम निर्माण होने से गांव के किसानों को उर्वरकों उपलब्धता में सुगमता होगी और किसानों को समय पर कृषि आदान उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान हिदुसिह दुठवा सरपंच गीतादेवी विकास अधिकारी डाॅ. जगदीश विश्नोई रामगोपाल धायल हेमागुङा सरंपच महादेवपुरी दुठवा संरपच अशोक खोङ कनिष्ठ अभियंता मागीलाल विश्नोई प्रधानाचार्य पुनमचंद विश्नोई सहकारी समिति व्यवस्थापक कनिदास चितलवाना सहायक व्यवस्थापक दीपक कुमार आदि मौजूद थे।