बेहतरीन कोविड मैनेजमेंट के साथ आमजन को बिजली-पानी की सुचारू आपूर्ति सरकार की प्राथमिकताः प्रभारी मंत्री भाया
जालोर 21 मई। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि बेहतरीन कोविड मैनेजमेंट के साथ आमजन को बिजली व पानी की सुचारू आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता है। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरे लहर में काफी तेज गति से संक्रमण हुआ किन्तु जालोर जिले में स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन सहित विभिन्न संसाधनों को भामाशाहों के सहयोग से प्रबंधन कर काफी हद तक नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है। इसके लिए प्रभारी मंत्री भाया ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंत्री भाया शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में तत्परता एवं कुशल प्रबंधन के साथ वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किये गये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी प्रतिदिन लगभग 18 घंटे कार्य किया है। भाया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर अधिक बेहतर करने के लिए अभी से ही योजनाबद्ध तरीके से कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में आमजन के लिए प्राथमिकता के साथ बिजली एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जावें। उन्होंने हाल ही में राज्य में महामारी के रूप में घोषित ब्लेक फंगस को देखते हुए जिले में ब्लेक फंगस से संबंधित आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं बेहतर करने की बात कहते हुए रिकवर हुए कोविड मरीजों के पोस्ट कोविड इफेक्ट की निगरानी रखने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति व्यवस्था बेहतरीन तरीके से सुचारू रखने के साथ ही विभिन्न योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर तय समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से दवईयों की उपलब्धता, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति एवं डोर टू डोर सर्वे के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि जिले में प्रशासन द्वारा कोविड प्रबंधन में भामाशाहों का अतुलनीय सहयोग रहा हैं जिसके कारण जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई वही रिकवरी रेट भी बढ़ी है। मंत्री विश्नोई ने कहा कि गत 1 सप्ताह से जिले में कोविड पर नियंत्रण हुआ है वही तूफान के दौरान भी बिजली एवं पानी की व्यवस्थाएं सुचारू रही इसके लिए उन्होंने प्रशासन की सराहना की।
बैठक में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर प्रभारी मंत्री ने त्वरित समाधान की बात कही।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले में कोविड की वर्तमान स्थिति एवं कोविड प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने जिले में संचालित कोविड सेंटर्स एवं मरीजों के ऑक्सीजन आपूर्ति एवं चिकित्सा संसाधनों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने लॉकडाउन की पालना में पुलिस द्वारा बरती जा रही सख्ती एवं की गई कार्यवाहियों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल, मुख्यकार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।