बाड़मेर, 19 मार्च। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों के घायल एवं मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 8 व्यक्तियों को कुल सात लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि सिवाना तहसील क्षेत्र में ग्राम धारणा निवासी स्व. दिनेश पुत्र बदाराम माली, 134 गली नंबर 5 गालिबनगर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद(उतर प्रदेश राज्य) निवासी स्व. फहीम पुत्र मोहम्मद इदरीश मुसलमान, बाडमेर तहसील क्षेत्र में नारणाणियों की ढाणी भाड़खा निवासी स्व. चेतनराम पुत्र किशनाराम कुमावत, पुनियों की बस्ती आदर्श चवा निवासी स्व. छगनी धर्मपत्नी लुणाराम मेघवाल, धोरीमना तहसील क्षेत्र में सऊओं की बेरी निवासी स्व. रूखमणी धर्मपत्नी सोनाराम विश्नोई, रामसर तहसील क्षेत्र में कोटडिया तला खारा राठौड़ निवासी स्व. लूणाराम पुत्र सवाईराम रेबारी एवं सेड़वा तहसील क्षेत्र में सांता निवासी स्व. रमेश कुमार पुत्र प्रभूराम मेघवाल की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।उन्होने बताया कि इसी प्रकार हदाणियों की ढाणी मिठडा निवासी भेरसिंह पुत्र मोड़सिंह राजपूत के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।