मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना – ग्राम स्तर पर पंजीकरण हेतु शिविरों का आयोजन 10 अप्रेल से

बाड़मेर, 09 अप्रेल। मुख्यमंत्री द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने की बजट घोषणा 2021-2022 अनुसार प्रदेश में एक मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरूआत होगी। उक्त योजना मे लाभार्थियों के पंजीयन हेतु 10 अप्रेल से 30 अप्रेल तक पंचायत समिति बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण में ग्राम स्तर पर पंजीकरण शिविर आयोजित किये जाएंगे। बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में वर्तमान में लाभान्वित खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के 1.10 करोड़ परिवारों के साथ-साथ प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों एवं लघु एवं सीमांत कृषकों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य परिवार प्रीमियम राशि का प्रतिवर्ष 50 प्रतिशत भुगतान कर इस योजना से जुड़ सकते है। उन्होने बताया कि इस संदर्भ में संविदा कर्मियों, लघु एवं सीमांत कृषकों एवं श्रेणी के परिवारों को योजनान्तर्गत पजीकरण करवाना आवश्यक है। यह पंजीकरण 10 अप्रेल से प्रारंभ होगा जिसमें लाभार्थी स्वयं ऑनलाईन एवं ई-मित्र के माध्यम से पंजीकरण करवा सकेगा।

शनिवार को यहां आयोजित होंगे शिविर

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि शनिवार 10 अप्रेल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीकरण हेतु बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत समिति बाड़मेर की ग्राम पंचायत बालेरा के राजस्व ग्राम बालेरा के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तथा राजस्व ग्राम श्रवण नगर के लिए नजदीकी विद्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बोला के राजस्व ग्राम बोला, बाड़मेर आगोर के राजस्व ग्राम बाड़मेर आगोर, महाबार के राजस्व ग्राम महाबार, मीठड़ा के राजस्व ग्राम मीठडा, मारूडी के राजस्व ग्राम मारूड़ी, विशाला के राजस्व ग्राम विशाला, विशाला आगौर के राजस्व ग्राम विशाला आगौर, हाथीतला के राजस्व ग्राम हाथीतला, भादरेश के राजस्व ग्राम भादरेश गांधव, गुडीसर के राजस्व ग्राम गुडीसर, गेहूं के राजस्व ग्राम गेहूं, सुरा चारणान के राजस्व ग्राम सुरा चारणान, सनावड़ा के राजस्व ग्राम सनावड़ा, मूढ़ो का तला के राजस्व ग्राम मूढ़ो का तला, दूदाबेरी के राजस्व ग्राम दूदाबेरी, चूली के राजस्व ग्राम चूली, जसाई के राजस्व ग्राम जसाई, आटी के राजस्व ग्राम आटी, गरल के राजस्व ग्राम गरल, कगाउ के राजस्व ग्राम कगाउ, जूना पतरासर के राजस्व ग्राम जूना पतरासर एवं बलाउ के राजस्व ग्राम बलाउ के लिए संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर आगोर की ग्राम पंचायत बांदरा के राजस्व ग्राम बांदरा, कपूरडी के राजस्व ग्राम कपूरडी, कवास के राजस्व ग्राम ढूंढा, मूढो की ढाणी के राजस्व ग्राम मूढो की ढाणी, भाड़खा के राजस्व ग्राम भाड़खा, भूरटिया के राजस्व ग्राम भूरटिया, कुड़ला के राजस्व ग्राम कुड़ला, शिवकर के राजस्व ग्राम शिवकर, रावतसर के राजस्व ग्राम रावतसर, सरनु पनजी के राजस्व ग्राम सरनु पनजी, सांजटा के राजस्व ग्राम सांजटा, बाड़मेर ग्रामीण के राजस्व ग्राम बाड़मेर शहर, खारिया तला के राजस्व ग्राम खारिया तला, गालाबेरी के राजस्व ग्राम गालाबेरी, रामसर का कुंआ के राजस्व ग्राम रामसर का कुंआ तथा चवा के राजस्व ग्राम चवा के लिए संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार 10 अप्रेल को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!