मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण शिविर 2 अप्रेल से 10 अप्रेल तक बजट घोषणा अनुसार 1 मई 2021 से होगी शुरूआत

जालोर 1 अप्रेल। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2021-22 के क्रम में शहरी क्षेत्र में ’’मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना’’ की शुरूआत 1 मई 2021 से होगी। इस योजना के तहत हर परिवार को कैशलेस इलाज के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ देय होगा। योजना के पात्र परिवारों संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमांत कृषकों एवं अन्य श्रेणी के परिवारों के लिए 2 अप्रेल 2021 से 10 अप्रेल 2021 तक शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि 2 अप्रेल 2021 को वार्ड सं. 1 से 5 तक का शिविर स्थल रेबारियों का वास में, 3 अप्रेल को वार्ड 6,7,8,12 व 13 का रेबारियों का वास में, 4 अप्रेल को वार्ड 9,10,11,14 का वीरमदेव चौक में, 5 अप्रेल को वार्ड 15 से 19 तक का वीरमदेव चौक में, 6 अप्रेल को वार्ड 21 से 25 व 33 का भगतसिंह स्टेडियम में, 7 अप्रेल को वार्ड 26 से 32 व 34 का रामदेव कॉलोनी स्कूल में, 8 अप्रेल को वार्ड 20 व 35 से 40 तक का हनुमान शाखा स्कूल में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में 9 अप्रेल को वार्ड 1 से 20 तक का एवं 10 अप्रेल को वार्ड 21 से 40 तक का पंजीकरण शिविर नगरपरिषद सभागार में आयोजित किया जायेगा। उक्त शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत पात्र परिवार यथा-श्रेणी  खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत  पात्र परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमांत कृषक एवं राज्य के अन्य परिवार जिनको वर्तमान में राज्य अथवा केन्द्र सरकार द्वारा मेडीक्लेम/मेडीक्लेम अटेन्डेंस नियमों के अन्तर्गत लाभ नहीं मिल रहा है, प्रीमीयम का 50 प्रतिशत भुगतान कर योजना में शामिल हो सकते है। इसके लिए पंजीकरण हेतु जन आधार कार्ड या जन आधार संख्या या जन आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन की रसीद और आधार कार्ड आवश्यक है।

error: Content is protected !!