कोविड-19 संक्रमण के मध्यनजर रानीवाड़ा व सांचौर में चैक पोस्ट स्थापित

जालोर 2 मार्च। जिले में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के मध्यनजर उपखण्ड क्षेत्र रानीवाड़ा एवं सांचौर में चैक पोस्ट की स्थापना कर निगरानी रखी जा रही हैं।उपखण्ड अधिकारी एवं इंसीडेन्ट कमाण्डर रानीवाड़ा प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा वीडियो कॉफ्रेंसिंग में प्रदत्त निर्देशानुसार कोरोना (कोविड-19) संक्रमणों की स्थिति के मद्देनजर अग्रिम आदेशों तक रूपावटी खुर्द (मंडार-जालोर स्टेट हाइवे 11) पर चैक पोस्ट स्थापित की गई है। चैक पोस्टों पर कार्मिक महाराष्ट्र व केरल से आने वाले यात्रियों की अधिकतम 72 घंटे पूर्व की आर-टीपीसीआर जांच का निरीक्षण करेंगे तथा रिपोर्ट नहीं पाये जाने पर कोरोना टेस्ट एवं जांच रिपोर्ट नहीं आने तक होम आईसोलेशन के लिए प्रेरित करेंगे। यात्रियों का रिकार्ड संधारण किया जायेगा।   इसी प्रकार सांचौर उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सांचौर की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन व यात्रियों की जानकारी संधारित की जायेगी जिसके लिए सांचौर में माखुपुरा चैक पोस्ट स्थापित की गई है। 

error: Content is protected !!