खरीफ मौसम के कृषि आदानों की गुणवत्ता नियंत्रण के लिए अभियान एक जून से


अजमेर, 21 मई। जिले में खरीफ के मौसम के दौरान उपलब्ध होने वाले समस्त आदानों की गुणवत्ता के नियंत्रण के लिए अभियान एक जून से 30 जून तक चलेगा। कृषि विभाग के उप निदेशक श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि जिले में  उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न खाद, बीज, पौध संरक्षण केमीकल जैसे कृषि आदानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दृष्टि से सघन गुण नियंत्रण अभियान आगामी एक जून से 30 जून तक संचालित होगा। इसमें जिले के कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठान से खाद, बीज एवं रसायन के अधिक से अधिक नमूने कृषि आदान निरीक्षकों द्वारा लिए जाएंगे। विक्रय एवं भण्डारण स्थल का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जाएगा कि बीज नियंत्रण आदेश, उर्वरक नियंत्रण आदेश तथा कीटनाशी एक्ट के प्रावधानों की अनुपालना की जाए। कृषि आदान निर्माताओं एवं विक्रेताओं के निरीक्षण के दौरान अनियमिता पाए जाने पर सुसंगत अधिनियमों, नियमों एवं नियंत्रण आदेशाें द्वारा प्रदत्त प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!