जालोर 15 नवम्बर। जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत 16 नवम्बर, मंगलवार को 7 स्थानों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि अभियान के तहत 16 नवम्बर को आहोर पंचायत समिति की रोडला, सायला पं.स. की तीखी व बिशनगढ़, भीनमाल पं.स. की सरथला, बागोड़ा पं.स. की नवापुरा ध्वेचा, रानीवाड़ा पं.स. की सिलासन व सांचौर पं.स. की खारा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होगा जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को नगरपालिका भीनमाल के वार्ड सं. 24 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में तथा नगरपालिका सांचौर के वार्ड सं. 16 के लिए नगरपालिका कार्यालय सांचौर में शिविर आयोजित होगा।