सूक्ष्म सिंचाई के तहत अनुदान के लिए राजकिसान पोर्टल पर आवेदनों को ऑनलाइन करवाने के लिए 11 अगस्त को जीवाणा में लगेगा कैंप

जालोर 5 अगस्त। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सूक्ष्म सिंचाई के तहत राजकिसान साथी पोर्टल पर कृषकों से ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिए 11 अगस्त, बुधवार को प्रातः 11 बजे बायोसा का मंदिर जीवाणा में कैंप का आयोजन किया जायेगा। 
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई के तहत फव्वारा, मिनी फव्वारा एवं ड्रिप सिंचाई अपनाने वाले सामान्य श्रेणी के कृषकों को 50 प्रतिशत तथा सीमांत व लघु श्रेणी के कृषकों को 70 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना के तहत किसी भी सिंचाई पद्धति का लाभ प्राप्त करने वाले इच्छुक आवेदकों के आवेदन ऑनलाइन करवाने के लिए 11 अगस्त को प्रातः 11 बजे बायोसा का मंदिर जीवाणा में कैंप आयोजित किया जायेगा। कैंप में उपस्थित होने वाले समस्त आवेदकों के आवेदन राजकिसान साथी पोर्टल पर उसी दिन ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन करवाये जायेंगे। 
 उन्होंने बताया कि जिले के समस्त डीलर (विक्रेता) जो इस योजना से संबंध रखते है वे इच्छुक कृषकों के साथ मय समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को नियत समय पर बायोसा का मंदिर जीवाणा कैंप में उपस्थित होवें ताकि मौके पर ई-मित्र के माध्यम से आवेदनों को राजकिसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा सकें। 
error: Content is protected !!