जालोर 19 अगस्त। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार लागू अल्पसंख्यक ऋण आम माफी योजना (एमनेस्टी) 2021 का ऋणी लाभ उठा सकेंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मदनलाल सुन्देशा ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा अल्पसंख्यक ऋण आम माफी योजना (एमनेस्टी) 2021 लागू की गई है जिसमें वर्ष 2002-03 से वर्ष 2013-14 तक राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर की जिला स्तर पर अधिकृत एजेन्सी अनुजा निगम, सरकारी बैंक या जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से 31 मार्चर, 2014 तक स्वीकृत व वितरित किये गये ऋण सम्मिलित है।
ऋणियों के पुनर्भुगतान को आसान बनाने के लिए योजना को तीन चरणों में लागू किया गया है जिसका प्रथम चरण 30 नवम्बर तक रहेगा जिसमें जिला स्तरीय एजेन्सी द्वारा 31 मार्च 2014 तक स्वीकृत एवं वितरित ऋण राशि का 20 प्रतिशत ही पुनर्भगतान करना होगा तथा शेष 80 प्रतिशत राशि माफ की जाएगी। दूसरा 31 जनवरी 2022 तक चलेगा जिसमें 30 प्रतिशत जमा करवाने के बाद शेष 70 प्रतिशत राशि माफ की जाएगी। तीसरा चरण 31 मर्च 2022 तक चलेगा जिसमें 40 प्रतिशत राशि जमा करवाने के बाद शेष 60 प्रतिशत राशि माफ की जाएगी। योजना में मूलधन के साथ ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की भी पूर्ण माफी होगी।
उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2014 तक की अवधि के स्वीकृत हुए सभी ऋण प्रकरण के ऋणी शीघ्र प्रथम चरण, द्वितीय चरण अथवा तृतीय चरण में आवेदन कर योजना का लाभ उठावें ताकि उनको ऋण से मुक्ति मिल सकें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।