अधिकारी शासन की रीढ़ की हड्डी
जालोर 22 मार्च। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना जरूरी हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप जब तक योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं हो, तब तक इनका लाभ आमजन तक नहीं पहुंच सकता। ये बात राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाया ने निर्देश दिए कि अधिकारी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और प्रगति पर ध्यान देवें एवं विभागवार प्रगति को सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों से कण्टीजेंसी प्लान के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आगामी दिनों में पेयजल की समस्या विकराल रूप लें, उससे पहले हम सुगम पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर पर चिंता जताते हुए कहा कि राजस्थानवासियों ने पिछली बार भी अपने अनुशासन का परिचय देकर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया था और इस बार भी उन्हें कोरोना गाइड़लाइन की अक्षरक्षः पालना सुनिश्चित करनी होगी। मंत्री भाया ने सांसद देवजी पटेल द्वारा जेतु गांव में बिजली के तारों से झुलसे बच्चों के इलाज का मामला जानकारी में लाने पर जिला कलक्टर को निर्देशित किया कि वे बच्चों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे और सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता से इन्हें राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शासन की रीढ़ की हड्डी होते है जो आपसी समन्वय के साथ योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचायें। प्रभारी मंत्री भाया ने फ्लैग्शिप योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण वस्तुऐं पहुंचाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले की सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क, बीओटी रोड़ को ठीक करवाने में गुणवत्तापूर्ण करवाये जाने की बात कही। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को जिले में लटकते एवं ढीले तारों को ठीक करने के निर्देश दिए। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने चिकित्सा विभाग को कोरोना वैक्सीनेशन में प्रगति लाने तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को नशे के विरुद्ध अभियान चलाने और जगह-जगह पर वाहनों की चैकिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांने जिले में हुए फसल खराबे के संबंध में काश्तकारों को राहत पहुंचाये जाने के अधिकिरयों को निर्देश दिये। जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने जिले की समस्याओं से अवगत करवाया और अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण से काम करने के लिए निर्देशित किया। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विभागवार योजनाओं एवं बजट घोषणाओं से अवगत करवाया एवं कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी दी। समीक्षा बैठक में इंदिरा रसोई योजना, सिलिकोसिस, टीकाकरण, खाद्यान्न वितरण, पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वाटरशेड सहित विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला प्रमुख राजेश कुमार, एडीएम छगनलाल गोयल, एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, प्रशिक्षु आईएएस गिरधर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।