मूलभूत सुविधाओं के लिए विशेष कार्ययोजना के साथ कार्य करें-विश्नोई
मंत्रियों ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
जालोर 18 फरवरी। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि विभागीय अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने बिजली, पानी, सड़क, कोविड-19, मौसमी बीमारियों एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के लिए लक्ष्यानुरूप पूर्ण मनोयोग एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर आमजन को लाभान्वित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी योजना व वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने आबकारी विभाग से अधिकारियों से नई आबकारी नीति के तहत ई-नीलामी से दुकानों के आवंटन के बारे में जानकारी प्राप्त की। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलेवासियों की मूलभूत सुविधाओं के लिए विशेष कार्ययोजना के साथ कार्य करें ताकि राज्य सरकार की गुड गवर्नेन्स की मंशा फलीभूत हो सके। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से जसवंतपुरा के लोहागढ़ किले तक रास्ता बनवाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह से डोडा पोस्त व नशे की रोकथाम के प्रभावी कदम उठाने के निर्देश प्रदान किये। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के प्रारम्भ में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कोविड-19 तथा वैक्सीनेशन की प्रगति एवं भावी कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
प्रभारी मंत्री भाया ने बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से पेयजल, जलजीवन मिशन योजना की प्रगति के संबंध में आवश्यक जानकारी लेते हुए गर्मी के दिनों में पेयजल की पर्याप्त उपलब्धतता सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर उसके अनुरूप कार्य करने की बात कही। उन्होंने नर्मदा पेयजल परियोजना से जुडने वाले ग्रामों में पेयजल आपूर्ति के लिए एफआर, डीआर व ईआर प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त की। समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले की सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क, बीओटी रोड को ठीक करवाने में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को जिले में लटकते एवं ढीले तारों को ठीक करने, विद्युत आपूर्ति सुचारू संचालित करने तथा नए घरेलू एवं कृषि कनेक्शन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
प्रभारी मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों के नियोजन के बारे में आवश्यक जानकारी लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में खेल मैदान, अपना खेत अपना काम, इंटरलॉकिंग खरंजा निर्माण, कैटल शेड, शौचालय निर्माण, आदर्श तालाब, मेडबंदी के कार्यों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में इंदिरा रसोई योजना, सिलिकोसिस, टीकाकरण, खाद्यान्न वितरण, पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वाटरशेड सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रमुख राजेश कुमार, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु, प्रशिक्षु आईएएस गिरधर, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर सहित विभिन्न विभागों अधिकारी उपस्थित थे।