जागरूकता वाहन से कोरोना बचाव व वैक्सीनेशन के प्रति किया जा रहा जागरूक

जालोर 29 अप्रेल। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों एवं ग्रामीण अंचलों में जागरूकता वाहन द्वारा अभियान चलाकर लोगों को कोरोना से बचाव एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धीरज दवे ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ वैक्सीनेशन के संदेश को प्रचारित करने वाले संदेश को लेकर जन जागरूकता वाहन द्वारा आहोर, जालोर, सायला व जसवंतपुरा उपखण्ड मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में आम जन से वैक्सीन लगाने की अपील की गई है। वाहन द्वारा ऑडियो संदेश के माध्यम से जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना करने, घरों में सुरक्षित रहने, मास्क पहनने, दो गज की दूरी रखने का संदेश दिया गया। गुरूवार को जागरूकता वाहन ने बागोड़ा तथा भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर साबीर ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य चौराहों पर कोरोना जागरूकता के स्टीकर चिपकाने तथा पोस्टर, पेम्पलेट व मास्क वितरित किये।
error: Content is protected !!