
जालोर 8 जून। भारत सरकार के वित्तीय सेवा प्रभाग के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आरसेटी परिसर जालोर में सभी बैंक की व्यापक सहभागिता के साथ लीड बैंक व एसबीआई जालोर द्वारा मेगा क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि प्रगति के सभी मानकों पर जालोर जिले को प्रथम पायदान पर लाने के लिए हम सभी को साथ मिलकर भागीरथी प्रयास करने होंगे। उन्होंने गरीब व कमजोर तबके के आवेदकों के आवेदन त्वरित रूप से निस्तारित करने की आवश्यकता बताते हुए सभी सरकारी ऋण योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए बैंकों को प्रतिबद्ध रहने की जरूरत बताई।
प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं का व्यापक प्रचार, प्रसार करने की अपील की
जिला प्रमुख राजेश गोयल ने प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं का व्यापक प्रचार, प्रसार करने की अपील करते हुए कृषि ऋणों का बढ़ाने की जरूरत बताई। स्टेट बैंक आफ इण्डिया के सहायक महाप्रबंधक दीपक स्वामी ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के बैंक के प्रयासों पर चर्चा करते हुए कहा, कि बैंकिंग उद्योग का लीडर होने के नाते एसबीआई अपने सामाजिक उत्तर दायित्व की पालना के लिए पूर्ण सजग है तथा सरकारी योजनाओं में भी बैंक आगे बढ़कर आशानुरूप परिणाम देगा। नगर परिषद के सभापति गोविन्द टांक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मदनलाल व एसबीआई के मुख्य प्रबंधक निहाल सिंह ने भी शिविर में व्यापक सहभागिता कर लाभार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वित्तीय साक्षरता सलाहकार परमानन्द भट्ट ने वित्तीय साक्षरता के सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए मेगा शिविर में ऋण योजनाओं की जानकारी दी।
लीड बैंक प्रबंधक एस. आर. माली ने बताया की इस अवसर पर 6 से 12 जून तक सप्ताह भर तक जिले में व्यापक कार्यक्रम आयोजित कर वित्तीय साक्षरता के साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यवाही की जाएगी।
शिविर में स्वयं सहायता समूहों, स्ट्रीट वेंडर, आर सेटी से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड धारकों, पशुपालकों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के 176 लाभार्थियों को 190 लाख के स्वीकृत ऋणों के ऋण स्वीकृति पत्र, चैक हाथों हाथ प्रदान किये गये।
एटीएम मोबाइल वैन से ग्रामीणों को एटीएम कार्ड उपयोग करना सिखाया गया
शिविर के दौरान श्रेष्ठ कार्य सम्पादन करने वाले बी. सी. बैंक सखी, बैक आरसेटी तथा राजिविका के कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर.एम.जी.बी. द्वारा एटीएम मोबाइल वैन से ग्रामीणों को एटीएम कार्ड उपयोग करना सिखाया गया।
इस अवसर पर सभी बैक के शाखा प्रबंधक, राजिविका के जिला प्रबंधक प्रेमसिंह चौहान, एसबीआई आर ए सी सी के मुख्य प्रबंधक देवीसिंह देवड़ा, आरसेटी निदेशक जुगल किशोर मीणा, पार्षद महेश भट्ट, अनुदेशक योगेश दवे, वित्तीय साक्षरता सलाहकार भगवती प्रसाद प्रजापत, सहित बैक स्टाफ व बड़ी मात्रा में किसानों व व्यापारियों ने व्यापक सहभागिता की।