पीओएस स्टॉक अपडेट नहीं करने पर राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलंबित

जालोर 12 मई। जिला रसद अधिकारी ने पीओएस स्टॉक अपडेट नहीं करने पर डाबली के राशन डीलर वीरमाराम पुत्र भीकाजी का प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया गया है। जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि खा़द्य विभाग के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकानदार को गेहूं/माल उचित मूल्य दुकान पर आपूर्ति होने के 48 घंटों के भीतर स्टॉक पीओएस में अपेडट करना अनिवार्य हैं। सायला तहसील के डाबली राशन डीलर वीरमाराम पुत्र भीकाजी द्वारा मई 2021 का स्टॉक समय पर सेण्ड ऑफ पीओएस नहीं करने पर प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। उन्होंने समस्त राशन डीलरों को निर्देशित किया हैं कि वे गेहूँ आपूर्ति के 48 घंटों के भीतर स्टॉक पोस में अपडेट करना सुनिश्चित करें।
error: Content is protected !!