- अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में मिलेगी राहत
- 7662 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा
बाडमेर, 19 मई। अभाव संवत् 2077 के दौरान अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए शिव तहसील क्षेत्र में 38 एवं गडरारोड़ में 16 को मिलाकर कुल 54 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन शिविरों में 6274 बड़े तथा 1388 छोटे पशुओं सहित कुल 7662 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा।
जिला कलक्टर (सहायता) लोक बंधु ने बताया कि जिले की शिव तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत हाथीसिंह का गांव, जुणेजों की बस्ती, राजडाल, बिसू कला, झांफली कलां, स्वामी का गांव, गूंगा, कोटड़ा, मुंगेरिया, शिव, धारवी कलां एवं बलाई के विभिन्न ग्रामों में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार गड़रारोड़ तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत बाण्डासर, हरसानी, तामलोर, रतरेडी कलां, खानियानी, शहदाद का पार, गडराउड बेर सिंग देसर, तानू मानजी के विभिन्न ग्रामों में पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।