1336 शिक्षकों एवं 5 कनिष्ठ सहायकों के स्थायीकरण का अनुमोदन

बाड़मेर,31 मई। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक मंे 1336 शिक्षकों एवं 5 कनिष्ठ सहायकों के स्थायीकरण का अनुमोदन किया गया।
जिला परिषद मंे सोमवार को जिला स्थापना समिति की बैठक के दौरान शिक्षक भर्ती 2018 के लेवल प्रथम एवं द्वितीय तथा अन्य सेवारत 1336 शिक्षकों का दो वर्ष का परिवीक्षा काल पूरा होने पर उनके स्थायीकरण का अनुमोदन किया गया। इसी तरह सिणधरी पंचायत समिति के 5 कनिष्ठ सहायकांे के स्थायीकरण का अनुमोदन किया गया। सिणधरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी की ओर से इन कनिष्ठ सहायकांे का दो वर्ष का परिवीक्षा काल पूर्ण होने के साथ सेवाएं संतोषजनक होने तथा इनके विरूद्ध एसीबी तथा विभागीय जांच सीसीए 16 एवं 17 मंे लंबित नहीं होने का उल्लेख करते हुए नियमित वेतनमान स्वीकृत करने तथा स्थायीकरण करने संबंधित अनुशंषा की गई थी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सदस्य सचिव मोहनदान रतनू ने स्थायीकरण संबंधित प्रकरणांे की विस्तार से जानकारी दी। बैठक मंे जिला स्थापना समिति के सदस्य जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मूलाराम चौधरी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!