बाड़मेर, 05 मई। कोरोना संक्रमण के वर्तमान गम्भीर हालातों के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों एवं जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा दिये गये निर्देशोें एवं अधिकारियों द्वारा निरन्तर समझाईश के फलस्वरूप कई लोगों द्वारा स्वेच्छा से प्रीतिभोज समेत विवाह समारोह में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों को स्थगित किया गया हैै। नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना सुनिश्चित कराने के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड संख्या 15 निवासी रमेश मालू उर्फ धनराज द्वारा अपने पुत्र शुभम मालू, जूना केराडू मार्ग निवासी मनीष कुमार पुत्र जोगराज मालू द्वारा अपने भाई रवि मालू, जूना केराडू मार्ग निवासी श्रीमती चौथी देवी द्वारा अपनी पुत्री सरस्वती जैन, स्कूल नम्बर 4 की गली बाडमेर निवासी मघराज जैन द्वारा अपने पुत्र हितेश जैन के विवाह निमित प्रीतिभोज समेत कई लोगों द्वारा विवाह समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित किया जा रहा है।-0-