13 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 2504 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

Demo Pic

बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिले में बाड़मेर, गडरारोड़ एवं गिड़ा तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 13 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए बाड़मेर, गडरारोड़ एवं गिड़ा तहसील क्षेत्रों में कुल 13 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 2196 बड़े एवं 308 छोटे पशुओं सहित कुल 2504 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि बाड़मेर तहसील क्षेत्र में ग्राम मीठड़ी खुर्द, परा, जसाई, असाडा की बेरी, सागनसेरी, जूनी आटी, इंडारा, रोहली, डाबला एवं आटी गडरारोड तहसील क्षेत्र में सगोरालिया तथा गिड़ा तहसील क्षेत्र में रतेऊ में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।

error: Content is protected !!