अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर की राष्ट्रीय युवा महासभा का प्रथम स्नेह मिलन व प्रतीभा सम्मान समारोह रविवार को जालोर जिले के आहोर में होगा आयोजित

जालोर 3 सितम्बर 2021 । जिले के आहोर में रविवार को अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर की राष्ट्रीय युवा महासभा का प्रथम स्नेह मिलन व प्रतीभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। युवा महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गणेश वैष्णव (केकडी) एवं युवा महासभा जालोर के जिला महासचिव हीरदास वैष्णव परावा ने बताया कि राष्ट्रीय युवा महासभा का स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह पांच सितम्बर रविवार को आहोर वैष्णव छात्रावास में आयोजित किया जायेगा व शनिवार को सुंदर काण्ड का पाठ व धार्मिक आयोजन होगें! समारोह में रविवार को शिक्षक दिवस पर ग्यारह शिक्षकों का सम्मान व दसवीं व बारवीं कक्षाओं में नव्वे प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र छात्राओं का व कोराना योद्धाओं, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों, सामाजिक पत्रिकाओं के सम्पादकों का सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार व राष्ट्रीय युवा महासभा अध्यक्ष उत्तम वैष्णव सहित अतिथियों द्वारा किया जायेगा! समारोह में अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, सहित कई जिलों से युवा व गणमान्य लोग भाग लेंगे।

error: Content is protected !!