सहकारी समितियों में कृषि यंत्र किराये पर उपलब्ध

कॉन्सेप्ट फोटो ।

बून्दी, 7 सितम्बर। जिले में ग्राम सेवा सहकारी समिति मोडसा, दुगारी, ओवण, नमाना, सुवांसा, तालेडा, सहसपुरिया, बडोदिया, बसोली, खेरखटा, बोरखण्डी, भजनेरी, घाट का बराना में कृषकों को रियायती दर पर टैक्टर सहित पावर स्प्रेयर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, सीड ड्रील, लेजर लेवलर, मल्टीक्रोप थ्रेसर आदि यंत्र उपलब्ध है। इन ग्राम सेवा सहकारी समिति पर छोटे कृषक जो टैक्टर नहीं खरीद सकते है या आर्थिक रूप से उचित नहीं है उनके लिए एवं अन्य सभी कृषकों के लिए रियायती दर पर किराये पर लेकर अपनी भूमि पर कृषि क्रियाएं कर सकते है।
उप निदेषक कृषि विस्तार रमेश चन्द जैन ने बताया कि इसके अतिरिक्त माटून्दा, बागदा, नमाना, गुढानाथावतान, हिगोनिया, श्रीपुरा, कोटाखुर्द में निजी व्यक्तियों के पास भी कृषि यंत्र किराया केन्द्र सरकारी अनुदान पर खोले गए हैं। कृषक भाई योजना का लाभ उठा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उक्त जीएसएस के व्यवस्थापक, अध्यक्ष, सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क कर सकते है।

error: Content is protected !!