खरीफ 2020 में 1 करोड़ 68 लाख से अधिक की कृषि आदान अनुदान राशि स्वीकृत

फसल खराबे से आहत कृषक को राहत

बाड़मेर, 22 जून। जिले के अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों गडरारोड़, रामसर, शिव एवं चौहटन में प्रभावित विभिन्न श्रेणी के 1482 कृषकों को अभाव संवत् 2077 (खरीफ-2020) में कुल 1 करोड़ 68 लाख 5 हजार दस रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि एसएमएफ कृषक श्रेणी में 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र रामसर के 165 कृषकों को 1220298 रूपये, गडरारोड़ के 30 कृषको 197681 रूपये, चौहटन के 10 कृषकों को 39168 रूपये एवं शिव के 284 कृषकों को 2173053 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि एसएमएफ के अलावा कृषक श्रेणी में 33 से 50 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र गडरारोड़ में 41 कृषकों को 528740 रूपये तथा 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र शिव में 756 कृषकों को 10038738 रूपये, गडरारोड़ में 85 कृषकों को 1119892 रूपये, रामसर में 98 कृषकों को 1322880 रूपयें एवं चौहटन में 13 कृषकों को 164560 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

error: Content is protected !!