जालोर 29 जनवरी। जिले में 30 जनवरी, शनिवार को शहीद दिवस पर शहीदों की स्मृति में 2 मिनट के मौन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को 2 मिनट का मौन का आयोजन किया जावें। कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सेनेटाईजर का उपयोग तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों व निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जावें।