80 क्षतिग्रस्त आंगनवाड़ी भवनों के लिए 80.88 लाख

तथा नगर परिषद जालोर में क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 249.30 लाख की वित्तीय स्वीकृति

जालोर 4 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में मानसून अवधि वर्ष 2020 (संवत् 2077) में अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त 80 आंगनवाड़ी भवनों के तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरूत्थान के लिए 80 करोड़ 88 हजार, नगरपरिषद जालेर मे क्षतिग्रस्त सड़कों के तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरूत्थान के लिए 2 करोड़ 49 लाख 30 हजार तथा जल संसाधन विभाग के क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत के लिए 1.50 लाख रूपये की राशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की हैं।         जिला कलक्टर (आ.प्र.सहा. एवं ना.सु.वि.) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि समेकित बाल विकास सेवाएं जालोर से अनुशंषा सहित ब्लॉक सायला, सांचौर व भीनमाल द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव प्राप्त होने पर मानवून अवधि वर्ष 2020 (संवत् 2077) में अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसम्पत्तियों (आंगनवाड़ी भवनों) की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरूत्थान के लिए भेजे गये प्रस्तावों पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग एवं ना.सु.वि. जयपुर द्वारा जारी स्वीकृति की पालना में राज्य आपदा मोचन निधि से क्षतिग्रस्त भवनों की प्रशासनिक स्वीकृति के उपरान्त क्षतिग्रस्त आंगनवाड़ी भवनों के लिए 80 लाख 88 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है जिसके तहत सायला पंचायत समिति के क्षतिग्रस्त 43 आंगनवाड़ी भवनों के लिए 35.04 लाख, सांचौर पं.स. के 25 आंगनवाड़ी भवनों के लिए 33.75  लाख तथा भीनमाल के 12 आंगनवाड़ी भवनों के लिए 12.09 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आयुक्त, नगर परिषद जालोर से अनुशंषा सहित प्रस्तुत प्रस्ताव प्राप्त होने पर मानवून अवधि वर्ष 2020 (संवत् 2077) में अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसम्पत्तियों (नगर निकाय सड़कों) की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरूत्थान के लिए भेजे गये प्रस्तावों पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग एवं ना.सु.वि. जयपुर द्वारा जारी स्वीकृति की पालना में राज्य आपदा मोचन निधि से क्षतिग्रस्त भवनों की प्रशासनिक स्वीकृति के उपरान्त क्षतिग्रस्त नगर निकाय सड़कों के लिए 2 करोड़ 49 लाख 30 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि रानीवाड़ा तहसील में जल ंसंसाधन के एम.आई.पी. जालेरा कलां बांध की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरूत्थान के लिए 1.50 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

error: Content is protected !!