इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में मिलेगा 50 हजार का ब्याज मुक्त ऋण

जालोर 17 अगस्त। कोरोना के दौरान लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट में फंसे थडी-ठेला व्यापारी, वेडर्स और खोमसा वालों के लिए ब्याज मुक्त ऋण देने के लिए सरकार द्वारा इंदिरा क्रेडिट कार्ड येजना की शुरूआत की गई है जिसजे तहत 50 हजार रू. का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा।
नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह एवं जिला परियोजना प्रबंधक नरेन्द्र परिहार ने बताया कि योजना में 50 हजार रू. तक का बिना ब्याज के ऋण बिना गांरटी के मिल सकेगा। वित्त विभाग द्वारा योजना का परिपत्र जारी किया गया है जिसके तहत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाले व्यापारी जैसे कि हैयर ड्रेसर, रिक्शा वाला, कुम्हार, खाती, मोची, धोबी, रंग पेंट करने वाले नल-बिजली मरम्मत करने वाले आदि एवं बेराजगार युवक जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो एवं बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है, उन्हें बैंको के माध्यम से 50 हजार रू. तक का ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें ऋण वितरण के बाद 3 माह का मोरेटोरियम का लाभ दिया जायेगा। ऋण के पूर्व भुगतान की अवधि मोरेटोरियम के बाद 12 माह की होगी।
राज्य सरकार द्वारा जिला स्तर पर जिला कलक्टर को इस योजना के क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं जिनके द्वारा नगर निकायों को आंवटित लक्ष्यों के आधार पर प्रत्येक वर्ग के स्ट्रीट वेंडर्स, बेरोजगार युवा अथवा अनौपचारिक क्षेत्र मे जुड़े लोगों की गाइडलाईन के अनुसार संबंधित नगर निकाय द्वारा की जायगी। योजना में आवेदन के लिए आवेदक राजस्थान राज्य के शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। इसमें आवेदक जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, राजस्थान के मूल निवास से संबंधित दस्तावेज एवं बैंक, स्थाई निवास से संबंधित दस्तावेज एवं बैंक खातों की पास बुक उपलब्ध करवाई जानी है। साथ ही विक्रय के लिए प्रमाण पत्र, वेडिंग आई कार्ड, नगर निकाय द्वारा जारी सिफारिश पत्र एवं जिला रोजगार केन्द्र पर दर्ज की गई पंजीकरण संख्या तथा स्व प्रमाणित शपथ पत्र लगाना होगा। साथ की वित्त विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार आवेदनों की स्क्रिनिंग के लिए आयुक्त की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है जिसमें आयुक्त, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र प्रतिनिधि एवं संबंधित बैंक वरिष्ठ, शाखा प्रबंधक तथा जिला परियोजना अधिकारी अथवा जिला प्रबंधक एन.यू.एल.एम. संयोजक होंगे। योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल एवं वेब डीयूआई द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। योजना से संबंधित अन्य को जानकारी के लिए जिला परियोजना प्रबंधक नरेन्द्र परिहार के मोबाईल नम्बर 9079997569, 9413409320 व एनयूएलएम अनुभाग नगर परिषद कार्यालय से सम्पर्क करें।

error: Content is protected !!