152 पोल टूटे, 165 से अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति हुई बाधित, डिस्काॅम को 15 दिन में आंधी-तुफान से 21.40 लाख से अधिक का नुकसान
बाड़मेर, 27 मई। बुधवार की रात को बाड़मेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए तुफान व बारिश से डिस्काॅम को बड़ा नुकसान हुआ हैं। बुधवार को आए तुफान व बारिश से करीब 6.06 लाख रूपए नुकसान हुआ। इस आंधी तुफान में 151 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक 33 केवी का टाॅवर व दो ट्रांसफाॅर्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके कारण जिले के 165 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए डिस्काॅम की टीमों की ओर से कार्यवाही की जा रही हैं।
अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बुधवार रात को आई तुफानी बारिश व तेज हवा के कारण खण्ड शहर द्वितीय बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, बायतु, गिड़ा, पचपदरा, चौहटन में बिजली के तार, पोल टूट गए। इसमें 33 व 11 केवी के 72 पोल, एलटी लाईन के 80 पोल टूट गए एवं दो ट्रांसफाॅर्मर भी गिर गए। इस तेज हवा व बारिश के कारण 33/11 केवी क्षमता के 7 जीएसएस बंद हो गए, जिसे पुनः चालू कर दिया गया। वहीं 33 केवी के 4 फीडर एवं 11 केवी के 55 फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई जिससे जिले के करीब 165 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इसके बाद गुरूवार को विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने का कार्य शुरू किया गया। जहां गुरूवार शाम तक 165 में से 69 गांवों की विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दी गई जबकि शेष की विद्युत आपूर्ति चालू करने के लिए टीमें कार्य कर रही हैं।
15 दिन में करीब 21.40 लाख का नुकसानः
अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले में पिछले 15 दिनो में आंधी-तुफान व बारिश के कारण डिस्काॅम के 21.40 लाख रूपए के विद्युत तंत्र का नुकसान पहुंचा हैं। इसमें 11 मई को आए तुफान में 236 पोल, 22 मई को आए तुफान में 169 पोल एवं 26 मई को आए तुफान में 152 पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही 6 ट्रांसफाॅर्मर भी गिरने से जल गए। इसके कारण डिस्काॅम के विद्युत तंत्र को करीब 21.40 लाख रूपए का नुकसान पहुंचा। उन्होने बताया कि आमतौर पर बारिश के मौसम में बारिश व आंधी में नुकसान होता हैं लेकिन इस बार मानसुन पूर्व ही तीन बार आए आंधी-तुफान व बारिश के कारण 21.40 लाख रूपए से अधिक का नुकसान पहुंचा हैं।