कोरोना की रोकथाम व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 130 आयुष किट वितरित

जालोर 19 मई। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा बुधवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उपखण्ड कार्यालय जालोर एवं विभिन्न बैंकों के कार्मिकों को 130 आयुष किट वितरित किये गये।
आयुर्वेद चिकित्सालय के वरिष्ठ कम्पाउण्डर जयवीर सिंह ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. रमेश श्रीवैष्णव के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय जालोर, एसबीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बडौदा व एचडीएफसी बैंक के कार्मिकों सहित करीब 130 लोगों को आयुष बूस्टर किट वितरित किये गये। कोरोना संक्रमण की रक्षा व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आुयष किट व आयुर्वेदीय औषधियुक्त काढ़ा जिले के समस्त औषधालयों द्वारा निरन्तर वितरित किया जा रहा है।
उप निदेशक डॉ. रमेश श्रीवैष्णव ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा 20 मई गुरूवार को कोविड सेन्टर लेटा एवं सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कोविड पॉजिटिव रोगियों को आयुष 64 कैप्सूल, त्रिभुवन कीर्ति रस, संशमनी वटी, अणु तैल व अश्वगंधा चूर्ण के पैकेट वितरित किये जायेंगे। कोविड सेन्टर लेटा में निरन्तर काढ़ा वितरण व आयुष किट वितरित किये जा रहे है। आयुष किट व काढ़ा आगामी दिनों में भी निरन्तर जिलेभर में वितरण के लिए समस्त औषधालय प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं।

error: Content is protected !!