
सिरोही । डिजिटल डेस्क I 27 जुलाई I जिले की 85 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की जिम्मेदारी केन्द्रीय सहकारी बैंक सिरोही की संचालित विभिन्न शाखाओं के ऋण पर्यवेक्षकों को सौपी गई है। नई समितियों का गठन होने से पुरानी संचालित सहकारी समितियों के कारोबार पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की संभावना जिले के सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने व्यक्त की है।
उल्लेखनीय हैं कि राज्य सरकार का सहकारिता विभाग किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम सस्ता कृषि ऋण, खाद बीज, दवाइयां व खाद्यान सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। जिसके लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले की 85 सहकारी समिति विहीन ग्राम पंचायतों का विभागिय मापदण्डानुसार सर्वे करवाकर सदस्य संख्या, अमानत राशि, हिस्सा राशि की रिपोर्ट के साथ-साथ मूल समिति से स्थानांतरण होने वाली सदस्य संख्या, अमानत राशि, हिस्सा राशि की रिपोर्ट बैंक प्रधान कार्यालय द्वारा मांगी गई है।
ऐसे समझें पुरानी समितियों पर पड़ने वाले प्रतिकुल प्रभाव को
केन्द्रीय सहकारी बैंक की आबूरोड़ मुख्य शाखा के कार्यक्षेत्र की सांतपुर लेम्प्स में खडात, मोरथला, गणका, उमरणी ग्राम पंचायतों के किसान सांतपुर सहकारी समिति से जुड़े है। अगर प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहकारी समिति बन गई तो सांतपुर सहकारी समिति का अस्तित्व न के बराबर रह जाएगा । आपकों बता दे कि सांतपुर लेम्प्स में खरीफ सीजन 2022 में 249 किसान सदस्य को 93 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया है। इसी तरह 2010 में बनी चण्डेला लेम्प्स में 283 किसान सदस्य को 96 लाख ऋण वितरण किया गया है। चण्डेला लेम्प्स में से बहादुरपुरा नई लेम्प्स प्रस्तावित है। ओर तो ओर केन्द्रीय सहकारी बैंक सिरोही के प्रधान कार्यालय में अंगद के पाव की तरह जमे बैंक कर्मियों ने मीन तलेटी से जाम्बुड़ी एवं सियावा से सुरपगला समिति बनाने की रिपोर्ट चाही हैं । जबकि मीन तलेटी लेम्प्स में मात्र ओर मात्र 44 सदस्यों को ही ऋण वितरण किया जाता हैं । यह ही हाल सियावा लेम्प्स का है। जहां पर 51 सदस्यों को ही ऋण दिया जाता है।
इन ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित हैं नई लेम्प्स
सांतपुर लेम्प्स में खडात, मोरथला, गणका, उमरणी, चण्डेला लेम्प्स से बहादुरपुरा, वासड़ा से भैसासिंह, मूंगथला से क्वारिया, धामसरा, निचलागढ से उपलागढ, सियावा से सुरपगला, मीन तलेटी से जाम्बुड़ी, किवरली से ओर, आमथला से मुदरला, देलदर से जायदरा, उपालखेड़ा से पाबा, दोयतरा ग्राम पंचायतों सर्वे करवाकर रिपोर्ट मांगी गई है।
गौरतलब है कि सिरोही जिले में वर्तमान में 77 पैक्स – लेम्प्स संचालित है। जिन ग्राम पंचायतों में पैक्स – लेम्प्स नहीं है वहां प्राथमिकता के आधार पर नई पैक्स – लेम्प्स खोली जा रही है।
कहां-कितनी पैक्स – लेम्प्स विहिन ग्राम पंचायतें
शाखा —— प्रस्तावित नई पैक्स/लेम्प्स की संख्या
- आबूरोड़ मुख्य —- 16 नई लेम्प्स प्रस्तावित
- कालन्द्री —- 2 नई पैक्स प्रस्तावित
- रेवदर —- 7 नई पैक्स प्रस्तावित
- मण्डार —- 3 नई पैक्स प्रस्तावित
- शिवगंज —- 15 नई पैक्स प्रस्तावित
- सवरुपगंज —- 16 नई पैक्स प्रस्तावित
- पिण्डवाड़ा —- 13 नई पैक्स प्रस्तावित
- अनादरा —- 6 नई पैक्स प्रस्तावित
- सिरोही —- 7 नई पैक्स प्रस्तावित