ग्राम सहकारी समिति स्तर पर हुई अनियमितताओं की होगी जाँच- सहकारिता मंत्री


जयपुर, 15 फरवरी। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर हुई अनियमितताओं की प्राप्त शिकायतों की जाँच की जा रही है और जाँच पूरी होने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
श्री आंजना प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि सहकारी ऋृण प्राप्त मुखिया की मृत्यु हो जाने पर उसके वारिश को ऋृण में छूट देने पर सरकार विचार कर रही है। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर निर्णय होने पर ऎसे मामलों पर कार्यवाही की जायेगी। इससे पहले विधायक श्रीमती शकुन्तला रावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री आँजना ने बताया कि अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाती  है। सहकारी संस्थाओं के अवधिपार ऋणी सदस्यों द्वारा ऋण राशि का भुगतान करने पर पात्रतानुसार पुनः ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

error: Content is protected !!