सहकारी पैक्स कर्मियों का बीमा तथा अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग

जयपुर 11 मई 2021 : राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष नन्दलाल वैष्णव, प्रान्तीय महामंत्री नन्दाराम चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता हनुमानसिंह राजावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, शासन सचिव भास्कर ए सावंत, रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल को पत्र लिखकर पैक्स कर्मियों को चिकित्सा सुविधा के साथ राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी RGHS केश लेस योजना की तरह पात्रता में शामिल करवानें तथा टीकाकरण कराने की मांग की । वैष्णव ने कहा कि राज्य की 6700 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कोविड-19 संकट में भी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में किसानों को फसली ऋण वितरण, किसान उपज खरीद केंद्र, गौंण मंडी के रूप में सेवा दे रहे पैक्स कर्मियों का बैंक कार्मिकों की तरह अलग से वैक्सीनेशन कराया जाना चाहिए । उन्होंने कोविड-19 से मृतक पैक्स कार्मिकों के परिजनों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने कोरोना वायरस के संक्रमण से अपनी जान गवानें वाले पैक्स/लेम्प्स कर्मियों के परिवार में से अनुकम्पा नियुक्ति देने, किसानों को फसली ऋण वितरण व्यवस्था में बायोमेट्रिक सत्यापन बंद करवाकर अन्य सुरक्षित विकल्प लागू किया जाकर संक्रमण से बचाव हेतू पूर्व की भांति ऋण चुकाने की अवधी को 31-अगस्त-2021 तक बढानें तथा पैक्स कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानने की मांग करते हुए वैष्णव ने बताया कि अभी तक 9 पैक्स कर्मियों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों कोविड पॉजिटिव है ।

error: Content is protected !!