सिरोही 17 अगस्त 2021 । राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त सीकर जिले की पलसाना ग्राम सेवा सहकारी समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महादेवसिंह ऐचरा सहित समिति के संचालक मण्डल के माउंट आबू व जालोर जिले के सुधां माता मंदिर पहुंचने पर राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही के संरक्षक नरपतदान चारण, सांतपुर लेम्प्स के व्यवस्थापक नेनाराम कुमावत, मडिया समिति के व्यवस्थापक मुकनसिंह देवल, ओरिया लेम्प्स के सहायक व्यवस्थापक भंवरसिंह की ओर से स्वागत किया गया।