सिरोही 8 अप्रैल | जिले मे कार्यरत पैक्स/ लेम्पस कर्मियों की जिला स्तरीय युनियन की आम सभा रविवार को सरूपगंज के निकटवर्ती वासा स्थित जाबेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित की जाएगी। जिलाध्यक्ष नरपतसिह चारण एवं सुरेन्द्र सिंह देवड़ा ने बताया कि आम सभा में जिले की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक, शिरकत करेंगे।