जिला प्रमुख एवं प्रधानों के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न

उप प्रमुख एवं उप प्रधानों के निर्वाचन की प्रक्रिया 07 सितम्बर को सम्पन्न होगी।

सिरोही, 06 सितम्बर। जिला परिषद प्रमुख पद पर भारतीय जनता पार्टी के अर्जुनराम  निर्वाचन घोषित किए गए । इसी प्रकार पंचायत समिति सिरोही प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी के हसमुख कुमार, पंचायत समिति शिवगंज प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की ललिता कंवर, पिंडवाडा पंचायत समिति प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी के नितिन कुमार, रेवदर पंचायत समिति प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की राधिका बेन एंव आबूरोड पंचायत समिति के प्रधान पद पर इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के लीलाराम निर्वाचित घोषित हुए।
जिला परिषद के सभागार में हुए हुए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सिरोही जिला परिषद के प्रमुख पद निर्वाचन के लिए भारतीय जनता पार्टी के अर्जुनराम को 17 मत एवं कांग्रेस के हरीश चैधरी को 04 मत मिले।
इसी प्रकार सिरोही पंचायत समिति के प्रधान पद के निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के हसमुख कुमार को 14 एवं इण्डियन नेशनल कांग्रेस की सीता को 03 मत मिले। शिवगंज पंचायत समिति प्रधान के निर्वाचन लिए भारतीय जनता पार्टी की ललिता कंवर को 08 एवं इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के कैलाश कुंवर को 07 मत मिले। पिंडवाडा पंचायत समिति के प्रधान निर्वाचन के लिए भारतीय जनता पार्टी के नितिन कुमार को 15 मत एवं इंण्डियन नेशनल कांग्रेस की सुनीता देवी को 06 मत तथा रेवदर पंचायत समिति प्रधान पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की राधिका बेन को 14 एवं इंण्डियन नेशनल कांग्रेस की दानू देवी को 07 मत मिले।
आबूरोड पंचायत समिति के प्रधान पद के लिए इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के लीलाराम को 09 को मत एवं भारतीय जनता पार्टी के रामलाल को 06 मिले।

error: Content is protected !!