
सिरोही । डिजिटल डेस्क । 04 मई । दी सिरोही सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ( सीसीबी ) में तबादला नीति पर सवालों की आंच आई है। नोडल अधिकारी के स्थानातरण के मामले में नियमों की अनदेखी की जा रही तो अन्य बैंक कार्मिकों के तबादलों में नियमावली पर जोर है। बैंक में नोडल अधिकारी के पद पर कार्यरत एक लिपिक ( LDC ) पिछले कई वर्षो से एक ही जगह तैनात है। नियमानुसार एक कर्मचारी को ज्यादा समय पर एक ही जगह तैनाती नहीं दी जा सकती है। वही, इस मसले को लेकर सहकारिता आंदोलन से जुड़े सुत्र अदालत का दरवाजा खटखटाने के मूड में है।
हालांकि दी सिरोही सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाओं में शाखा प्रबंधक से लेकर बैकिंग सहायकों तक के तबादले किए गए हैं । जिनमें सरुपगंज शाखा में अंकुश रावल के स्थान पर ध्रुवसिंह को कार्य. शाखा प्रबंधक, रेवदर शाखा में नवीन कुमार पथारिया के स्थान पर अंकुश रावल को शाखा प्रबंधक, मण्डार शाखा में शिवकुमार शर्मा के स्थान पर वरुण भार्गव को शाखा प्रबंधक, आबूरोड़ मुख्य शाखा में वरुण भार्गव के स्थान पर शिवशंकर शर्मा को शाखा प्रबंधक, कालन्द्री शाखा में विशालसिंह शेखावत के स्थान पर नीतिन कुमार परमार को कार्य. शाखा प्रबंधक, वही, पिण्डवाड़ा शाखा में नीतिन कुमार परमार के स्थान पर नवीन कुमार पथारिया को बैकिंग सहायक, आबूरोड़ सांय शाखा मे ध्रुवसिंह के स्थान पर गौरव शर्मा को बैंकिग सहायक बनाया गया हैं । इससे जिले में सहकारिता से जुड़े सुत्रो में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या नाबार्ड और विभाग की रोटेशन आफ ड्यूटीज नीति सिर्फ शाखा स्तर के कर्मियों के लिए बनाई गई हैं ।


