
सिरोही । डिजिटल डेस्क I 30 जुलाई I केन्द्रीय सहकारी बैंक मण्डार शाखा कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समिति जैतावाड़ा में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर जैतावाडा ग्राम पंचायत के उपसरपंच नारायणसिंह बीका, हीरसिंह बीका, बलवंत सिंह राठौड़, मोहनसिंह राठौड़, खेताराम भाट, मफाराम चौधरी, हितेश पुरोहित, गोविंद भाई रबारी, श्रवण कुमार संत, समिति व्यवस्थापक नारायणलाल भील सहित समिति सहायक व्यवस्थापक रणजीतसिंह सोलंकी उपस्थित थे।
मारोल ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से किया गया पौधरोपण।

रेवदर । मारोल में ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से वृक्षारोपण किया गया। व्यवस्थापक ताराराम मेघवाल ने विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए और पानी पिलाया। साथ ही समिति में कार्यरत कर्मियों को देखभाल की जिम्मेदारी दी।


