जीएसएस चुनाव : 12 सितम्बर तक भरे जाएंगे संचालक मण्डल सदस्य के नामांकन

राजस्थान सहकारी सोसायटी नियम 2003 के नियम 34 (2)(II) के अनुसार ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मण्डल के सदस्य के लिए 8वी क्लास पास होना जरूरी है।
Demo Photo

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 7 सितम्बर I जिले की 76 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में संचालक मंडल सदस्यों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत बुधवार 6 सितम्बर से 12 सितम्बर तक नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। वही, जिले की 76 पैक्स-लैम्पस में चुनावी प्रक्रिया के दौरान संचालक मण्डल के 12 निर्वाचित सदस्यों में से 11 संचालक सोसायटी के ऋणी सदस्यों में से चुने जाएंगे, जबकि एक संचालक अऋणी सदस्यों द्वारा चुना जाएगा। सोसायटी का ऋणी सदस्य, किसी भी ऋणी सदस्यों के वार्ड से उम्मीदवारी कर सकेगा तथा अऋणी सदस्य केवल अऋणी सदस्यों के वार्ड से ही नामांकन भर सकेगा।

ये डाक्यूमेंट्स लगाना जरूरी

चुनाव के लिए जारी पैक्स-लैम्पस निर्वाचन निर्देशिका 2022 के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की जांच दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक की जाएगी एवं नाम वापसी शाम 5.30 बजे तक की जा सकेगी। नाम निर्देशन पत्र पर उम्मीदवार का पासपोर्ट साईज का नवीनतम फोटो निर्धारित स्थान पर चिपकाना जरूरी है। इसके अलावा नाम निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थी, प्रस्तावक एवं समर्थक की फोटोयुक्त आईडी की स्वहस्ताक्षरित फोटो प्रति संलग्न करनी होगी। नाम निर्देशन पत्र के साथ जमानत राशि 200 रूपये की सोसायटी में जमा कराने की रसीद भी संलग्न करना अनिवार्य होगा। जो उम्मीदवार आरक्षित वार्ड से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करेगें उन्हे सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति भी संलग्न करनी होगी।

error: Content is protected !!