
सिरोही, 06 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने एक आदेश जारी कर बताया कि कलेण्डर वर्ष 2022 (ग्रेगोरियन) ई शक संवत् 1943-44 के दौरान सिरोही जिले में स्थानीय मेला, त्यौहार के उपलक्ष्य में 7 मार्च को रघुनाथ पाटोत्सव केवल तहसील क्षेत्र आबूरोड में, 24 मार्च को शीतला सप्तमी सम्पूर्ण जिले में एवं 7 सितम्बर को सारणेश्वरजी मेला सम्पूर्ण जिला ( तहसील क्षेत्र आबूरोड को छोडकर ) स्थानीय अवकाश घोषित किया है।