सिरोही. जिले के डबाणी गांव में गुरुवार को ग्राम सेवा सहकारी लिमिटेड डबाणी में राज्य सरकार की तरफ से कस्टम हायरिंग ग्राहक सेवा केंद्र का समिति अध्यक्ष सुल्तानसिंह देवड़ा, डबाणी सरपंच ठाकुर कृष्णपाल सिंह, बिलेश्वर महादेव महंत श्री कान भारती महाराज, सिरोही सेन्ट्रल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक आर के हांडा, सीसीबी शाखा अनादरा प्रबंधक अविनाश अग्रवाल के सानिध्य में लोकार्पण समारोह आयोजित कर शुभारंभ किया गया । समिति व्यवस्थापक विक्रम सिंह देवड़ा ने कस्टम हायरिंग ग्राहक सेवा के लोकार्पण पर सम्बोधित करते हुए ग्रामीणो से आह्वान किया कि राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं तथा लोगों का हित देखते हुए किसान सदस्यों की मांग थी कि समय पर टेक्ट्रर उपलब्ध नहीं होने के कारण कृषकों का समय खराब होता था लेकिन अब समिति द्वारा किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगें उन्होने कहा की सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा आम किसानों को हो, इसके लिए समुचित समिति प्रयत्नशील है इस दौरान समाजसंवी ईश्वरसिंह देवड़ा, गणपतसिंह, गोविन्दसिंह सेलवाड़ा, चतराराम गणपतसिंह रतनसिंह कुशालसिंह डूगरसिंह जवानसिंह बाबूसिंह गोकलराम प्रकाश महाराज हिराभाई लोहार, गणेशाराम माली,चूनाराम और ग्राम विकास अधिकारी नारायणभाई एवं डबाणी ग्राम सेवा सहकारी समिति के सहायक व्यवस्थापक खेताराम,छगनलाल,विक्रमसिंह बाधेला सैल्समैन सहित गणमान्य नागरिक, किसान उपस्थित थे।