एफपीओ को काजरी भ्रमण के लिए किया रवाना


सिरोही, 21 सितम्बर। केंद्र सरकार के द्वारा नाबार्ड के माध्यम से संचालित कृषक उत्पादन संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के एफपीओ के 35 किसानो के दल को दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम को जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला कलक्टर ने सभी किसानो से भ्रमण के दौरान दिखाये एवं सिखाए जाने वाली कृषि की तकनीनों को अपनाने की सलाह दी जिससे किसान अपनी लागत में कमी ला सके एवं अपने उत्पाद को प्रसंस्करण करके बाजार भाव एवं निर्यात कर अपनी आय में वृद्धि कर सके। यह दल पहले दिन आहोर स्माल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के उम्मेदपुर स्थित कार्यालय की विजिट करेगा जिसमे उनको एफपीओ के द्वारा अपनाए गए नवाचरों, सदस्यता बड़ाने, व्यापार, कस्टम हायर केंद्र, गुणवतता युक्त खाद बीज इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। एपीओ के माध्यम से किसान सदस्यों को उचित दर पर गुणवत्ता युक्त खाद, बीज, पेस्टिसाइड उपलब्ध हो सकेंगे। एफपीओ के माध्यम से अपने उद्योग प्रसंस्करण की इकाई स्थापित कर उनके ऊपज का सही भाव दिलवाने और इसके साथ एफपीओ में नाबार्ड से कई योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। यह दल दूसरे दिन जोधपुर स्थित काजरी का भी विजिट करेगा जिसमे काजरी के द्वारा किसानो के लिए तैयार किए गए उच्च किस्म की बीज, पोस्ट हार्वेस्ट तकनिको, इंटेग्रटेड फार्मिंग सिस्टम का अध्यन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ डॉ.टी.सुभमंगला, जिला विकास प्रबन्धक डॉ दिनेश प्रजापत, उपनिदेशक कृषि डॉ संजय तनेजा, , एलडीएम उम्मेदराम, मीणा, सूरजपाल सिंह एवं श्रीमति हेतल कंवर राजस्थान बाल कल्याण समिति से दाऊ राम, सूर्य सिंह राठौड़ मौजूद थे।

error: Content is protected !!